जम के खेलें, ओप्पोसिशन को पेलें,
आगाज़ तो हैं ही, अंजाम भी हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
सख्शियत है ऐसी की प्यार हो जाये,
तेवर हैं ऐसे की दुश्मन को नींद ना आये,
एनपीएल की जान हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
बैटिंग को उतरें तो बोलर्स घरबरायें,
फील्डर को बाउंड्री लाइन के पार लगाये,
बॉल गुमाने में तो कमाल हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
बोलर्स तो फाड़ हैं ही वैसे,
गोयल - दिक्षित - कीना जैसे,
धज्जियाँ उड़ाने में तो पक्के शैतान हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
देखो ट्रॉफी तो हमारी है, सबसे मजबूत दावेदारी है,
कह कर लेने में तो उस्ताद हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
मिलेंगे मैदान में, मन करे तो आ जाना,
वैसे नहीं भी आओगे तो कोई नुक्सान नहीं है,
धुल चटाने में तो तजुर्बेदार हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
सच्ची बात बताऊँ - काबिलियत तो है हममें,
पर कभी घमंड नहीं किया,
अच्छा क्रिकेट खेलें, काफी है,
क्योंकि इस जेंटलमैन गेम के डाई हार्ड फैन हैं हम,
लखनवी नवाब हैं हम !
No comments:
Post a Comment