27 March, 2016

A Peculiar Girl!

In the first part of the Poem, a Boy is telling about his girlfriend to his friends. What does he say:

1 वो सुन्दर है, वो कोमल है, वो बाकी सबसे न्यारी है !
2 वो लिखती है, वो पढ़ती है, और बातें उसकी प्यारी हैं !!
1 वो हंसती है तो भाती है, दिल को घायल कर जाती है !
2 पर थोड़ी सी वो डरती है, न जाने क्यों ये करती है !!
1 मैं फ़ैन हो गया हूं उसका, बस कारण मत पूछो यारों !
2 कुछ तो है उसमें ऐसा, की अपनी सी वो लगती है !!

Now, he talks about the moments when he is with her on a date. And the good news is: these are the last few lines.

1 जब मिलती है तब लगता है, की वक़्त थम जाये अब !
2 रुक जाएं ये सुइयां अब, जो हर पल टिक-टिक चलती हैं !!
1 उन चंद लम्हों में लगता है, बातें ही तो हैं जीवन !
2 थोड़ा हंस लेना संग में, ही तो हैं मेरा मकसद !!
1 जाने की मनहूस घडी, अगले ही पल आ जाती है !
2 फिर वापस आ जाता हूं मैं, पर सोच से ना वो जाती है !!
1 है उसमें कुछ ऐसा जो - ढूंढ रहा था कब से मैं !
2 भगवान तुझे मानूंगा तब, गर वो मुझको मिल जाती है !!

No comments:

Post a Comment

Creative Commons License
frankspot by Gopal Sharma is licensed under a Creative Commons Attribution-ShareAlike 2.5 India License.